Source: Nai Dunia Hindi News – Madhya Pradesh : Bhopal
कोहेफिजा थाना क्षेत्र के फिजा पैलेस फेस-6 में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात ज्वेलर्स कारोबारी के घर चोरी की बड़ी वारदात हो गई। कारोबारी का परिवार घर से कुछ दूर स्थित मैरिज गार्डन में बेटे की शादी मना रहा था। इसी दौरान उसके घर में घुसकर अलमारी का ताला तोड़कर 11 लाख रुपये की नकदी और



