Source: Nai Dunia Hindi News – Madhya Pradesh : Gwalior
MP News: शातिर ठगों ने ग्वालियर की एक युवती को फोन पर पुलिसकर्मी बनकर धमकाया। ठग की वॉट्सएप प्रोफाइल पर वर्दी में फोटो लगा था। युवती से कहा- उसका भाई हवालात में बंद है। अब उसे जेल भेज रहे हैं। अगर जेल भेजने से बचाना है तो 15 हजार रुपये तुरंत खाते में डाल दे।