Source: naidunia.com

सैमसंग जल्द अपना पहला Galaxy XR हेडसेट लॉन्च करने वाला है, जिसकी 4K micro-OLED डिस्प्ले और Snapdragon XR2+ Gen 2 चिपसेट जैसी हाई-एंड खूबियां सामने आई हैं। 21 अक्टूबर को कोरिया में लॉन्च होने वाला यह हेडसेट ₹1.5 से ₹2.4 लाख की रेंज में उपलब्ध हो सकता है।