Source: Nai Dunia Hindi News – Madhya Pradesh : Gwalior
सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता और लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए गांधी जयंती से 31 अक्टूबर तक स्पेशल कैंपेन 5.0चलाया जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके निर्देश जारी किए हैं। इस अभियान का उद्देश्य शासकीय योजनाओं की प्रक्रियाओं को सुगम, पारदर्शी बनाना, सेवा भाव को सुदृढ़ करना और ई-कचरे का वैज्ञानिक प्रबंधन करना है।