Source: Nai Dunia Hindi News – Madhya Pradesh : Indore
Ravan Dahan Indore: इंदौर में विजयदशमी पर दशहरा मैदान में 111 फीट ऊंचे रावण और 250 फीट लंबी लंका का दहन होगा। शाम 7 बजे भव्य आयोजन में राम-हनुमान के वेश में युवा शामिल होंगे। विजयदशमी के अवसर पर दशहरा मैदान, चिमनबाग, विजय नगर, तिलक नगर, छावनी स्नेहलतागंज में भी रावण दहन का कार्यक्रम होगा।