Source: Nai Dunia Hindi News – Madhya Pradesh : Bhopal
Road Safety Campaign: सड़क हादसों में प्रतिवर्ष छह से सात हजार दोपहिया सवारों की मौत को देखते हुए, MP पुलिस 6 नवंबर (गुरुवार) से पूरे प्रदेश में एक सख्त हेलमेट अभियान शुरू कर रही है। अब दोपहिया वाहन के चालक के साथ पीछे बैठी सवारी के लिए भी हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा, अन्यथा चालान काटा



