Source: Nai Dunia Hindi News – Madhya Pradesh : Indore
संदीप पुत्र श्याम सोनगरा की खातीपुरा में पान और अंडे की दुकान थी। वह नियमित कसरत करता था। मंगलवार रात करीब 9 बजे जिम से आया दुकान पर आया था। उसने अंडा फ्राय कर खाया और कुछ देर बाद उसे एसिडिटी और जलन की शिकायत होने लगी। छोटा भाई प्रदीप बाइक से अस्पताल ले गया।



