OnePlus 15 Leak: स्मार्टफोन में होगा पहला स्वदेशी इमेज इंजन, आईफोन व सैमसंग को देगा कड़ी टक्कर

Source: naidunia.com

वनप्लस 15 कंपनी की सबसे बड़ी फ्लैगशिप लॉन्च मानी जा रही है। इसमें पहला स्वदेशी "इमेज इंजन" मिलेगा, जो कैमरा क्वालिटी में बड़ा सुधार लाएगा। Hasselblad साझेदारी खत्म हो सकती है। फोन में 165Hz OLED डिस्प्ले, अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट और नया कैमरा मॉड्यूल शामिल होगा। लॉन्च 2025-26 में संभव है।

Scroll to Top